Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2023 Download PDF दिल्ली पुलिस ड्राइवर सिलेबस

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2023 Download PDF दिल्ली पुलिस ड्राइवर सिलेबस Delhi Police Driver Syllabus 2022,Delhi Police Driver Syllabus in Hindi, Delhi Police Driver Syllabus दिल्ली पुलिस ड्राइवर कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए सिलेबस जारी किया गया है । इस पोस्ट में Delhi Police Driver Syllabus की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है साथ ही Delhi Police Driver Exam Pattern के बारे में भी बताया गया है ।

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2023

Delhi Police Driver Selection Process

  • Written Examination
  • Physical (PET/PST)
  • Document Verification
  • Trade/Skill Test

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2023 Exam Pattern

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2023 परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फिजिकल एण्ड्योरेंस टेस्ट एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE and MT), ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बारे मे जानकारी बताई है । Delhi Police Driver Syllabus and Exam Pattern के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को पढ़ते रहे ।

विषयप्रश्नअंक
पार्ट-A जनरल अवेयरनेस2020
पार्ट-B जनरल इंटेलिजेंस2020
पार्ट-C न्यूमेरिकल एबिलिटी1010
पार्ट-D रोड सेंस, वाहन रखरखाव, यातायात नियम / सिग्नल वाहन और पर्यावरण प्रदूषण5050
कुल100100
  • दिल्ली पुलिस ड्राइवर कंप्यूटर आधारित टेस्ट
    • समय अवधि 90 मिनट होगी ।
    • कुल 100 प्रश्न होगे ।
    • वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगे ।
    • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।
    • परीक्षा केवल हिन्दी और अग्रेजी दोनों में आयोजित होगी ।

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi

  • Delhi Police Driver Syllabus : General Awareness
    • ऊमीद्वार की सामान्य जागरूकता ।
    • एसे मामलो से जुड़ी समसामयिक घटनाए ।
    • उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता के बारे मे वैज्ञानिक पहलू मे हर दिन अवलोकन और अनुभव ।
    • भारत और पड़ोसी देशों मे खेले जाने वाले खेल ।
    • भारत और पड़ोसी देशों का इतिहास ।
    • भारत और पड़ोसी देशों की संस्कृति ।
    • भारतीय अर्थव्यवस्था ।
    • सामान्य राजनीति ।
    • भारतीय संविधान ।
    • वेज्ञानिक अनुसंधान ।
  • Delhi Police Driver Syllabus : Numerical Ability
    • संख्या प्रणाली से संबन्धित समस्याएँ ।
    • पूर्ण संख्याओ की गणना ।
    • दशमलव और भिन्न
    • स्ंख्यओ के बीच संबंध ।
    • मौलिक अंकगणित संचालन
    • प्रतिशत
    • अनुपात और समानुपात
    • औसत
    • लाभ और हानी
    • समय और दूरी
    • अनुपात और समय कार्य
  • Delhi Police Driver Syllabus : General Intelligence
    • विश्लेषणात्मक योग्यता ।
    • पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता
    • समानताए और भेद
    • उपमा
    • स्थानिए दृश्याव्लोक्न
    • स्थानिक उन्मुखीकरण
    • दृश्य स्मृति
    • विभेद
    • टिप्पणियाँ
    • रिश्ते की अवधारणा
    • अंकगणितीय कारण
    • चित्रात्मक वर्गिकरण
    • अंकगणित संख्या श्रृंखला
    • गैर – मौखिक श्रृंखला
    • कोडिंग और डिकोडिंग
  • Delhi Police Driver Syllabus : (Road Sense, Vehicle Maintenance, Traffic Rules/Signals Vehicle and Environmental Pollution)
    • रोड सेंस
    • यातायात नियम /सिग्नल
    • वाहन रखरखाव
    • ध्वनि प्रदूषण
    • सीएनजी से चलने वाले वाहन

Delhi Police Driver PET /PMT & Driving Skill Test

सीबीटी परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एण्ड्योरेंस टेस्ट एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE and MT), ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो दो चरणो में आयोजित होगा । ट्रेड टेस्ट अभ्यर्थियों के ड्राइविग कौशल और सड़क ज्ञान का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया जाएगा ।

How to Download Delhi Police Driver Syllabus

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2023 Download PDF दिल्ली पुलिस ड्राइवर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद सिलेबस सेक्शन पर क्लिक करे । अब यहाँ पर दिल्ली पुलिस ड्राइवर सिलेबस के लिंक पर क्लिक करे । अब सिलेबस आपके सामने ओपन हो जाएगा । आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से भी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है ।

Important Links

Delhi Police Driver Syllabus Download PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
Rajasthan SI SyllabusClick Here
Home PageClick Here

Delhi Police Driver Syllabus कहा से डाउनलोड कर सकते है ?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर का सिलेबस दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर सिलेबस सेक्शन में दिए गए लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते है । आप इस लेख में दिए गए लिंक से भी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है ।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर कंप्यूटर आधारित टेस्ट की समय अवधि कितनी है ?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर कंप्यूटर आधारित टेस्ट की समय अवधि 90 मिनट है ।

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023