Sources of River Pollution in India भारतीय नदियों में प्रदूषण के स्त्रोत

Sources of River Pollution in India भारतीय नदियों में प्रदूषण के स्त्रोत River Pollution in India, River Pollution Sources in India, India River pollution Sources, Source of Water Pollution, Source of River Pollution इस पोस्ट के माध्यम से भारतीय नदियों में प्रदूषण के मुख्य स्रोतों के बारे में बताया गया है साथ ही इस पोस्ट में भारतीय नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए उपाय भी बताए गए हैं । आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ कर । भारतीय नदियों में प्रदूषण किन-किन कारणों से होता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Sources of River Pollution in India

भारतीय नदियों में प्रदूषण के स्त्रोत

  • औद्योगिक अपशिष्ट, औद्योगिक कचरा,
  • सीवेज 323, रसायनों के मिश्रण ।
  • प्लास्टिक बैग और वस्तुएं नदियों में नियमित अपवहन प्रदूषण को बढ़ाते हैं ।
  • नदियों में प्रवाहित की गई घरों में से निकलने वाले घरेलू अपशिष्ट और गंदे नाले नदियों को प्रदूषण को बढ़ा देते हैं ।
  • नदियों में वाहनों और कपड़ों का धोना भी प्रदूषण का कारण है ।
  • अम्लीय वर्षा, अम्लीय वर्षा का जल नदी झीलों तथा तालाबों आदि को प्रदूषित करता है ।

भारतीय नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए उपाय

  • वायु प्रदूषण को नियंत्रित करके अम्ल वर्षा में कमी लाई जा सकती है, जिसके फलस्वरूप नदी प्रदूषण में भी कमी आएगी ।
  • घर, कृषि तथा उद्योगों के बेकार पानी को एकत्रित करके पुनरूपयोग को बढ़ावा देना चाहिए ।
  • उद्योगों से निकलने वाले कचरे एवं अपशिष्टों के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए ।
  • घरेलू अपशिष्ट एवं गंदे जल को नालों में बहाने पर प्रतिबंध तथा जल संरक्षण तकनीक के द्वारा इसके पुनरूपयोग को बढ़ावा देना ।
  • जैविक खेती को बढ़ावा देकर, इत्यादि

भारतीय नदियों में प्रदूषण – निष्कर्ष

भारत के लगभग सभी नदियों का जल निरंतर प्रदूषित हो रहा है, गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र और कावेरी आदि नदियों के जल प्रदूषण के कारण मानव तथा अन्य जीवों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है । नदियों के जल प्रदूषण से मनुष्य के स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं और विकारों जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है । नदियों में होने वाला प्रदूषण मानव, वन्य एवं जल जीवन को भी प्रभावित करता है ।इनमें मछलियों की वृद्धि और विकास पर भी काफी प्रभाव पड़ता है । केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार भारत की नदियों में प्रदूषण को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, हमें भी इस प्रयास में सहयोग करना चाहिए ।

Important Links

राजस्थान के रोपवेClick Here
Join Telegram channelClick Here
Home pageClick Here

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट